नोएडा, जून 17 -- नोएडा। अधिकतम तापमान में सोमवार को मामूली कमी दर्ज की गई। नोएडा का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले के मुकाबले यह आधा डिग्री कम रहा। सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ समय के लिए धूप दिखी। आर्द्रता 70 प्रतिशत रही, जिससे उमस बढ़ने के कारण गर्मी का अनुभव हुआ। न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री दर्ज कियाग, जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.7 अधिक रहा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा मध्यम श्रेणी में रही। नोएडा का एक्यूआई 126 और ग्रेटर नोएडा का 110 दर्ज किया गया। 20 जून तक प्रत्येक दिन तेज हवा के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। छह दिनों तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री से कम रहने का अनुमान है। लिहाजा जाने वाले दिनों में गर्म हवाओं से राहत मिल सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...