गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में इन दिनों पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। राजेंद्र नगर, डीएलएफ कॉलोनी, लाजपत नगर, वसुंधरा और इंदिरापुरम सहित कई इलाकों में शनिवार को कम समय के लिए पानी दिया गया। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में शनिवार को भी पानी नहीं मिलने से लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हुए। लाजपत नगर निवासी महालक्ष्मी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से पानी एक ही समय दिया जा रहा है और वह भी सिर्फ 20 से 30 मिनट के लिए आता है। शालीमार गार्डन निवासी सोनू भाटी ने बताया कि सप्लाई के शुरुआती कुछ मिनटों में पानी में बदबू और रेत आता है, जिससे उसका उपयोग पीना तो दूर, सफाई के लिए भी नहीं हो पा रहा है। साथ ही, कुछ दिन से पानी की सप्लाई सिर्फ 15 मिनट के लिए ही हो रही है। वसुंध...