मुरादाबाद, जून 11 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकर समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बचत के सापेक्ष ऋण का वितरण कम दर्ज होने पर बैंकों के अधिकारियों को कसा गया। बैठक में एलडीएम पंकज शरण ने बताया कि जनपद मुरादाबाद में ऋण जमानुपात मार्च 2025 में मार्च 2024 के स्तर 66.55 से सुधकर 66.64 दर्ज किया गया और जनपद में कार्यरत सभी बैंकों की कुल जमा राशि 30465.25 करोड़ एवं ऋण राशि रु0 20336.56 करोड़ रही। जिन बैंकों का सीडी रेशियों मानक से कम रहा उन बैंकों के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी द्वारा सीडी रेशियों में प्रगति के लिए त्वरित कार्यवाही एवं कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जनपद मुरादाबाद में सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, केनरा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ...