बस्ती, अप्रैल 11 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। सस्ते गल्ले की दुकानों को खाद्यान्न पहुंचाने वाले ठेकेदार द्वारा निर्धारित आंवटन से कम खाद्यान्न देने की शिकायत करने पर कोटेदार के बेटे को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर-9 लक्ष्मीबाई नगर निवासी अमितेश गुप्ता ने गौर पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसके वार्ड की सस्ते गल्ले की दुकान की कोटेदार उसकी मां किरन गुप्ता हैं। सस्ते गल्ले की दुकानों को राशन पहुंचने वाले एस फॉरवेडिंग ट्रेडर्स द्वारा हमको 10.58 कुंतल चावल कम दिया गया। बीते नौ अप्रैल को ठेकेदार के मुंशी कुलदीप सिंह खाद्यान्न गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल में खाद्यान्न उतरवा रहे थे। इधर से गुजरते समय मैंने उनसे बकाया खाद्यान्न देने के लिए कहा तो गालीग...