रुद्रपुर, मई 29 -- शांतिपुरी। गुरुवार को भारत सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम शांतिपुरी नंबर एक में कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों की संयुक्त गोष्ठी हुई। जिसमें किसानों को सरकार की खेती बाड़ी एवं कृषि आधारित गोपालन, मत्सय पालन, मुर्गी पालन आदि स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पंतनगर कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञय वैज्ञानिक डॉ. एसके शर्मा ने कहा कि किसानों को सीमित कृषि भूमि में अधिक लाभ अर्जित करने के लिए मछली पालन को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मछली पालन को अपनाने से किसानों को पशुपालन की अपेक्षा कम मेहनत पर अधिक लाभ प्राप्त होगा। ब्लाक कृषि अधिकारी शिव दत्त पांडे ने किसानों से मृदा परीक्षण कराने की अपील की। कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. अनिल सैनी, डॉ. निर्मला भट...