महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में समीक्षा बैठक हुई। डिप्टी सीएमओ सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की समीक्षा में आभा आई बनाने में अमरूतिया, मटिहनिया, महुअवा रमपुरवा और रसूलपुर की एएनएम काफी पीछे रहीं। गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व अन्य जानकारी ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करने में सलामतगढ़ परासखाड़ और सिसवनिया की एएनएम की उपलब्धि संतोषजनक नहीं मिला। एनसीडी स्क्रीनिंग में सलामतगढ़, धनेवा और रमपुरवा सब सेंटर की एएनएम की प्रोग्रेस ठीक नहीं मिला। डिप्टी सीएमओ ने इन एएनएम को चेतावनी नोटिस जारी करने के साथ ही 15 दिन में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। एचईओ श्रीभागवत सिंह ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। समीक्षा बैठक में बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, एनम पुष्पा, ऊषा, अन...