भागलपुर, अक्टूबर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावी सभा के लिए वीआईपी का आगमन शुरू हो चुका है। उनकी सभाओं में सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए कवायद की जा रही है। उसी सिलसिले में जैमर की भी मांग बढ़ गई है। मुख्यालय के पास सीमित संख्या में जैमर होने से अब जिलों में नई व्यवस्था को कहा गया है। पोर्टेबल मिनी जैमर की व्यवस्था होगी और उसके लिए जेनरेटर रखना जरूरी है। पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को पोर्टेबल जैमर के लिए पांच केवीए का जेनरेटर उपलब्ध कराने को कहा है। वर्तमान में तीन बड़े और छह पोर्टेबल जैमर ही उपलब्ध भागलपुर सहित सभी जिलों को पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि वर्तमान में राज्य में बड़े जैमर के तौर पर सिर्फ तीन व्हीकल माउंटेड जैमर उपलब्ध हैं जिनमें एक विशेष सुरक्षा दल के पास और दो सुरक्षा प्र...