मधेपुरा, अगस्त 29 -- चौसा, निज संवाददाता। कोशी नदी का जल स्तर घटने के बाद भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की परेशानी कम नही हो पायी है। बाढ़ से प्रभावित हुए विभिन्न पंचायतो के करीब तीन दर्जन से अधिक गांव के लोगों को अभी तक आवागमन के साथ साथ दैनिक कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही प्रभावित हुए लोगो को घर-गृहस्थी कार्यो को लेकर आवागमन करने के लिए इन दिनों नाव ही एक मात्र सहारा बना हुआ है। बताया गया कि लगभग एक महीने से फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिम, मोरसंडा, चिरौरी, लौआलगान पूर्वी व लौआलगान पश्चिमी, अरजपुर पश्चिमी और चौसा पश्चिमी के अधिकांश हिस्से बाढ़ की चपेट में है। इसके अलावा कुछ इलाके के किसानों का धान की फसल भी पानी में डूब गयी है। कुछ इलाके में पानी फैलने के कारण आवागमन बाधित हो चुका है। फुलौत पश्चिमी पंचा...