भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर से इंस्पायर अवार्ड के लिए अब तक 85 विद्यार्थियों का ही नवाचार आइडिया भेजा गया है। काफी कम संख्या होने की वजह से राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने ऐसे जिलों से जवाब-तलब किया है, जिनके यहां से कम आइडिया भेजे गए हैं। सभी जिलों के डीपीओ से जवाब देने को कहा गया है कि संख्या कम क्यों है। जबकि पूर्व में बिहार सबसे ज्यादा आइडिया भेजने वाले राज्यों में शामिल रहता था। बिहार के टॉप पांच जिलों में भी भागलपुर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...