पीलीभीत, अप्रैल 23 -- लखटकिया होने को बेताब पीली धातु (सोना) पर रोज आ रहे उछाल से एक तरफ जहां खरीदार हैरान हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्वर्ण कारोबारियों में भी बेचैनी है। कोई कह रहा है कि यह टैरिफ का असर है तो कोई कह रहा है बाजार का मूड है। देता है तो दिल खोल कर देता है और लेता है तो उसमें भी रियायत नहीं करता। प्रति तोला (दस ग्राम) पीली धातु के दामों में रोज आ रहे उछाल पर बाजार की नजर तो हैं ही साथ ही गृहणियां भी रोज अपडेट लेकर घरों के मांगलिक कार्यों को लेकर चिंता में है। महिलाओं का कहना है कि अब इतना तेजी से दाम आगे बढ़ेंगे तो होगा क्या? लखटकिया होने को बेताब पीली धातु को लेकर खरीदारी और एडवांस बाजार का रवैया इन दिनों ठप सा है। कारोबारियों का कहना है कि मुश्किल तो यह है कि कम दाम पर एडवांस लेकर बैठे हैं। जब माल देने का वक्त आ रहा है तो कलेजा...