भागलपुर, अप्रैल 21 -- प्रखंड के कमरगंज पंचायत स्थित जहागीरा के समीप महादलित टोला से मध्य विद्यालय जहांगीरा तक एनएच सड़क निर्माण का काम रूका हुआ है। कहते हैं लगभग 1500 फीट सड़क अबतक नहीं बन पायी है। सड़क नहीं बनने से जलजमाव और गड्डा में वाहन के आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई टोटो दुर्घटना होते-होते रोज बचते हैं, कुछ दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि 27 फीट ही सड़क निर्माण का जगह 1972 के नक्शा में है, जबकि सड़क निर्माण के लिए लगभग 42 फीट जगह चाहिए। जिसको देखते हुए सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी को जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि नक्शा के अनुसार सड़क निर्माण संभव नहीं है। जिससे काम रुका हुआ है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने उच्च अधिकारी को जानकारी दी है...