गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- मोदीनगर। भाकियू महात्मा टिकैत ने शनिवार को मोदीशुगर मिल परिसर और गन्ना सहकारी समिति कार्यालय पर हंगामा किया। उनका आरोप है कि मिल में बुग्गी पर कम गन्ना तौला जा रहा। संगठन के विनीत त्यागी ने आरोप लगाया कि बुग्गी की पर्ची पर सिर्फ 45 कुंतल ही वजन तौला जा रहा, जबकि पिछली बार 60 कुंतल था। किसानों ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा हैं। वहीं, मिल अधिकारियों ने बताया कि यह सरकार ने तय किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...