मधेपुरा, जुलाई 19 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय के सभागार में शुक्रवार को एसडीजेएम सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मध्यस्थता में मामले के सुलह को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एसीजेएम शंभू दास, मुंसिफ मजिस्ट्रेट दिनेश मणि त्रिपाठी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह जज इंचार्ज सूरज कुमार चौधरी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रतन कुमार पासवान, एसडीपीओ अविनाश कुमार, एपीओ चंद्रजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार पंकज मौजूद थे। एसडीजेएम सुनील कुमार मिश्रा ने अधिक से अधिक मामले के निष्पादन पर फोकस करते हुए सहयोग की बात कही। एसीजेएम शंभू दास ने कहा कि छोटे छोटे भूमि विवाद को लेकर पुस्त दर पुस्त मुकदमा चलता है। मुकदमा के कारण सब कुछ बर्बाद होने के बाद मेल मिलाप की प्रक्रिया अपनायी जाती है। इसी से बचने के लिए एक वैकल्पिक प्रणाली ब...