कटिहार, जुलाई 4 -- मनसाही,एक संवाददाता मनसाही थाना परिसर में मोहर्रम त्यौहार को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कम रहने से स्थगित हो गई। बताया जाता है कि मोहर्रम के खलीफाओं को भी सूचना नहीं मिलने से उनकी उपस्थिति कम रहीं। कम उपस्थिति को देखते हुए प्रखंड प्रमुख सुषमा कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद, मुखिया दीप नारायण पासवान ने बैठक को स्थगित करते हुए पुन: दूसरे दिन बैठक बनाने की अपील की। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र निकली गई और शुक्रवार को दिन के तीन बजे पुन: बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं खलीफाओं को उ...