बागपत, अक्टूबर 31 -- बागपत जनपद में बहुतायत में किसान सब्जी की फसलें उगा रहे है, लेकिन किसानों की मजबूरी है कि यहां की मंड़ियों में न तो उनकी सब्जियों का उठान हो पा रहा है और न ही अच्छे दाम मिल पाते है। यहीं कारण है कि यहां के किसानों के सामने दिल्ली और गाजियाबाद की मंड़ियों में सब्जी बेचने की मजबूरी बनी हुई है। ऐसे में आए दिन किसान हादसों का शिकार हो रहे है। पिछले तीन माह की बात करें, तो अब तक सात किसानों की मौत हो चुकी है। बागपत कृषि प्रधान जिला है। यहां के किसान गन्ने, धान और गेहूं के साथ सब्जी की फसलें भी उगाते है। बागपत, पिलाना, खेकड़ा और बिनौली ब्लाक क्षेत्र के काफी किसान सब्जी की फसलें उगाते है और मंड़ियों में बेचते है, लेकिन जनपद में न तो कोई बड़ी सब्जी मंड़ी है और न ही किसानों को उनकी फसलों का अच्छा दाम मिल पाता है। किसानों ने बताया...