गंगापार, फरवरी 15 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों प्रयागराज में महाकुम्भ के चलते तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है। ऐसा ही तहसील सभागार करछना में पूर्व की तरह शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। किंतु पहले जैसी फरियादियों की न तो भीड़ दिखी और न ही ज्यादात्तर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सुबह 11 बजे तक कोई भी फरियादी शिकायत करने नहीं पहुंचा था। अध्यक्षता कर रही नायब तहसीलदार संतोष यादव के समक्ष कुल 68 शिकायतें आईं। सर्वाधिक राजस्व से संबधित रही। लेकिन मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।जिससे फरियादियों को फिर मायूस होकर लौटना पड़ा। क्षेत्र के भुंडा गांव स्थित जल निगम की महीनेभर से पानी की सप्लाई न होने को लेकर गांव के रामपूजन यादव, रामेश्वर प्रसाद दुबे, पिंटू पां...