बलिया, सितम्बर 19 -- बलिया। कम्युनिस्ट नेता तुलसी प्रधान की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पकवाइनार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि वह गरीबों मजदूरों तथा पीड़ित समुदाय के संघर्षों में हमेशा भागीदार रहे और प्रधानी के समय गांव के विकास में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान किया। कहा कि सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों को समाप्त कर आमजन के सवालों के रचनात्मक एवं प्रगतिशील जन आंदोलन को विकसित कना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर ललन सिंह, ओम प्रकाश, संजय राजभर , सुरजीत, विश्वाकांत शर्मा , रामकृष्ण यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...