देहरादून, मई 15 -- हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गुरुवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में गढ़ी कैंट में 12.51 करोड रुपये लागत से कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार जताया। ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रवासियों संग कैबिनेट मंत्री का सम्मान फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम के दौरान भावुक होते हुए स्व. हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु से राजनीति के मूल्य और जनसेवा का भाव सीखा है। वही उनके मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत रहे। माता-पिता और गुरु का उपकार इतना महान होता है कि उसे किसी भी रूप में चुकता नहीं किया जा सकता। उनका सादा जीवन और उच्च विचार हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। कम्युनिटी हॉल को उनका नाम दे...