औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। नवीनगर प्रखंड के बेलाई पंचायत के फेसरा गांव निवासी वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता अनिरुद्ध प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने कहा कि वे लंबे समय से जनसरोकारों से जुड़े रहे और हमेशा संघर्षशील नेतृत्व की भूमिका निभाई। उनके निधन से क्षेत्र की राजनीति और समाज दोनों को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...