श्रावस्ती, जुलाई 11 -- श्रावस्ती। उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चंद्र चौधरी ने बताया है कि श्रावस्ती में वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कम्बाइन हार्वेस्टर मैकेनिकों का तकनीकी प्रशिक्षण योजना का संचालन किया गया है। इसके तहत आईटीआई मैकेनिकल फिटर व कृषि अभियंत्रण में डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों को कम्बाइन हार्वेस्टर के मरम्मत का प्रशिक्षण कराया जाएगा। 34 कार्य दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एवं टूल किट का वितरण राज्य स्तरीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान रहमानखेडा की ओर से दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ अन्य प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित अपना आवेदन पत्र 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...