लातेहार, दिसम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में सरकार द्वारा मुहैया कराई गई कंबल वितरण की रिपोर्ट पंचायत से अब तक प्रखंड कार्यालय में जमा नहीं की गई है। इससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि किस पंचायत में कितना जरूरतमंद गरीबों को कंबल का वितरण किया गया है। प्रखंड कार्यालय के नाजिर जावेद अख्तर ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में कंबल उठाव कर ले जाया गया है। कंबल का वितरण भी किया जा रहा है, लेकिन अब तक उसकी लिखित रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी है। जल्द ही पंचायत से कंबल वितरण की रिपोर्ट मांगी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...