लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- चपरतला, संवाददाता। जैव ऊर्जा नीति के अंतर्गत डीसीएम श्रीराम लिमिटेड अजबापुर में 130 करोड़ रुपए की लागत से कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन सीईओ आरएल टामक व आशुतोष त्रिपाठी ने किया। जानकारी देते हुए बताया गया कि कम्प्रेस्ड बॉयोगैस एक नए तरह का ईंधन है, जो कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और सीएनजी जैसे फ्यूल पर निर्भरता को कम कर देगा। जिसको भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया जाएगा। वहां से बीपीसीएल के द्वारा गैस की गाड़ियों को वितरण किया जाएगा। इस गैस का उत्पादन होने से इसका उपयोग गाड़ियों घरेलू गैस अस्पतालों छोटे कारखाने में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें फसल अमृत फर्मेंटेड जैविक खाद बनाई जाएगी। क्षेत्रीय किसानों के मृदा के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। इसको किसान खेत में पानी के साथ ...