बलरामपुर, अप्रैल 30 -- श्रीदत्तगंज। एक सप्ताह से न्यायालय समेत अन्य आदेशों की अंकना कम्प्यूटर पर न होने से लोग तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। इस समय शासन तहसीलों में लगे कम्प्यूटर की तकनीकी मरम्मत करा रहा है। तकनीकी खराबी के कारण कम्प्यूटर अपडेट नहीं हो सका है। अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तहसील उतरौला में लगे कम्प्यूटर की तकनीकी समस्या को दूर कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...