बदायूं, जून 20 -- बदायूं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि अन्य पिछड़ावर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को एक वर्षीय ओ लेवल एवं तीन माह का सीसीसी कम्प्यूटर का निःशुल्क कोर्स करने को लक्ष्य दिया गया है। योग्यता व शर्ते पूर्ण करते हों, वह कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कक्ष संख्या 118 विकास भवन में संपर्क करके विभाग की वेवसाईट backwardwelfare.up.nic.in,oaobccomputertraining.upsdc.gov.inपर समय सारिणी के अनुसार अंतिम तिथि 14 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन का प्रिंन्टआउट प्राप्त करके आय प्रमाणपत्र, जातिप्रमाणपत्र, आधारकार्ड एवं हाईस्कूल तथा इण्टर की मार्कशीट की छायाप्रति लगाकर आवेदन पत्र दो प्रतियों में 14 जुलाई तक कार्यालय में जाम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...