जौनपुर, नवम्बर 27 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सराय चौहान गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय के मैदान में गुरुवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगरा बादशाहपुर डॉ.अविनाश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। माताफेर पांडेय, जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर पांडेय ने फीता काटकर खेल का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़, उंची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी और खो-खो का आयोजन किया। खो-खो में कम्पोजिट विद्यालय सराय चौहान प्रथम, कबड्डी में सराय चौहान विजयी रहा। प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ कम्पोजिट विद्यालय तरहटी एवं बालिका व...