मऊ, दिसम्बर 9 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर पर मंगलवार को खंड स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें नौ न्याय पंचायतों के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय सियरहि और नईबाजार के बच्चों ने अपना जलवा दिखाया। लगभग सभी प्रतियोगिता में दोनों विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य गंगाधर राय, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य तेज बहादुर राम और बीईओ श्याम सुंदर पटेल ने रिबन काटकर किया।प्रतियोगिता के खो-खो, पीटी और कौवाली बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय सियरहि प्रथम, योगा जूनियर और प्राथमिक वर्ग बालिका में कम्पोजिट विद्यालय नईबाजार प्रथम और खो-खो प्राथम...