सीतापुर, दिसम्बर 27 -- केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर के कम्पोजिट विद्यालय महसी का ताला तोड़कर चोरों ने राशन, तीन सिलेंडर व भट्टी चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर लहरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कम्जोटि विद्यालय बेहटा के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार वर्मा के मुताबिक बीते 15 दिसंबर को वह विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ था। भीतर गए तो स्कूल में तीन कुंतल चावल, दो कुंतल गेहूं, पांच किलो अरहर की दाल, दो भगोने, तीन सिलेंडर, एक भट्टी, 10 किलो सरसों का तेल तथा 10 किलो अरहर की दाल चोरी हो चुकी थी। इंस्पेक्टर लहरपुर के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुअेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...