हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- कोटाबाग। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कमोला की ओर से प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। भट्ट ने कहा कि नैनीताल जिले में अब तक 2,101 सामान्य शिविर और 101 विशेषज्ञ शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनसे 1,69,750 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। मंडल अध्यक्ष कमलेश पांडे, डॉ. कुलदीप मर्तोलिया, अपूर्वा बिष्ट, पुष्कर चौहान, कुलवीर सिंह, रश्मि, तारा पांडे, जीवन भट्ट, अनिल कंबोज, कपिल सती मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...