रुद्रप्रयाग, जून 30 -- मुख्यालय स्थित कमेड़ा गांव के ऊपर जंगल में एक शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर डीडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि रुद्रप्रयाग जनपद के कोटेश्वर मार्ग पर स्थित कमेड़ा गांव के ऊपर जंगल में एक शव पड़ा है, जो गांव से गुमशुदा व्यक्ति वीर सिंह का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जंगल से शव को बरामद किया। डीडीआरएफ द्वारा शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि शव की पहचान वीर सिंह पुत्र दलीप सिंह ग्राम व पोस्ट कमेड़ा जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। जरूरी कार्यवाही करते हुए शव को जिला चिकित्सालय भेज द...