प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय की नई कार्यकारिणी का गठन अभी तक नहीं हो सका है। दस सदस्यीय कमेटी की फाइल केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास पहुंच गई है। संग्रहालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को उम्मीद थी कि तीस जून तक कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्यकारिणी के अभाव में संग्रहालय अपनी आगामी योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दे सकता है। संग्रहालय के पीआरओ डॉ. राजेश मिश्र ने बताया कि दस महीने पहले कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। इसकी वजह से कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...