चम्पावत, नवम्बर 27 -- लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पाटी के एसआई विपुल जोशी के बीच हुए विवाद की जांच कमेटी करेगी। इसके लिए एसपी ने सीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। बीते सोमवार को विधायक और एसआई के बीच विवाद हो गया था। विधायक और एसआई के बीच विवाद की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। एसपी अजय गणपति ने सीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यी जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में सीओ शिवराज सिंह राणा, एलआईयू निरीक्षक और पाटी के थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि समिति को एक माह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। बीते सोमवार को अग्निवीर जवान दीपक सिंह के अंतिम संस्कार से पूर्व विधायक और एसआई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि दूसरे दिन ...