वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में शनिवार को बिजली कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि निजी कंपनियों से कमीशन लेने के लिए निजीकरण किया जा रहा है। इसका उपभोक्ता हित और घाटे से कोई लेना-देना नहीं है। वक्ताओं ने बताया कि निजीकरण प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल-2025 के विरोध में बिजली कर्मचारी संगठनों की किसान संगठनों और अखिल भारतीय ट्रेड यूनियनों के साथ संयुक्त संघर्ष पर सहमति बनी है। इसे लेकर 14 दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। सभा में अंकुर पांडेय, धर्मेंद्र यादव, कृपाल सिंह, विशाल कुमार, मनोज यादव, सुरेश सरोज, नागेंद्र कुमार, उमेश यादव, योगेंद्र कुमार, गु...