सहारनपुर, मई 7 -- यंग तिरंगा क्लब से जुड़े पदाधिकारी मंगलवार को कमिश्नर से मिले और वार्ड 07 के पार्षद प्रतिनिधि पर झूठी तहरीर देने का आरोप लगाया। दरअसल वार्ड 07 में क्रेजी नाले पर पुलिया बनाने को लेकर विवाद चल रहा है। क्षेत्र के कुछ लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि पर निजी फायदे के लिए पुलिया बनवाने की शिकायत की थी। पार्षद प्रतिनिधि ने शिकायत करने वालों पर रंगदारी और लूट के मामले में कुतुबशेर थाने में शिकायत की है। मंगलवार को यंग तिरंगा क्लब से जुड़े पदाधिकारी कमिशनर से मिले। संगठन के अविनाश शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ झूठी तहरीर दी गई है। मामले की जांच कराकर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उस्मान, कैफ, मालिक, जावेद मालिक, सैयद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...