मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- हाईवे पर हादसे को लेकर मंडलायुक्त आन्नजेय कुमार सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को दोबारा पत्र भेजकर कहा है कि पूर्व में जब मैं हाईवे पर ई रिक्शा को लेकर आदेश जारी कर चुका हूं तो आखिर यह क्यों चल रहे हैं। उन्होंने इस पर रिपोर्ट भी मांगी है और आरटीओ से भी जवाब तलब किया है। मंडलायुक्त ने मंडलीय समीक्षा बैठक और यातायात से संबंधित बैठक में सबसे ज्यादा फोकस इसी बात पर किया था कि सड़कों पर बेतरतीब वाहन न चलें और न खड़े हों। हाईवे पर किसी सूरत में ई रिक्शा आटो नहीं चलें। इसके बाद भी मंडलायुक्त के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए ई रिक्शा दौड़ रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी जवाब दें। उन्होंने कहा कि इस तरह दोबारा नहीं होना चाहिए। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बता...