मेरठ, जुलाई 4 -- गुरुवार को कमिश्नर डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने पुलिस, प्रशासन और विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो, ऐसी व्यवस्था करें। उन्होंने अधिकारियों को पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गुरुवार को कमिश्नर ने सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। सड़क पटरी की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कई स्थानों पर अन्य तैयारियों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने तक कोई कमी न रहे। इसे सभी अधिकारी सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...