सहारनपुर, फरवरी 22 -- सहारनपुर। शनिवार को सहारनपुर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कमिश्नर अटल कुमार राय से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने सड़कों पर इंटरलॉकिंग, ट्रांसपोर्ट नगर के ऊपर से गुजरे विद्युत तारों से छुटकारा और ट्रांसपोर्ट नगर में चार दीवारी, सीवर लाइन समेत आदि समस्याओं की जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी, सरदार जवाहर सिंह, इस्तकार मुन्ना, सरफराज, मोहित जैन, जितेंद्र सिंह यादव, कमल गुलाटी और विपिन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...