अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विधायकों की तीखी शिकायतों पर तलब किए गए सीएमओ, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट सहित पांच लोगों ने मंगलवार को कमिश्नर के समक्ष अपना पक्ष रखा। विधायकों ने जो आरोप लगाए थे, उन पर अपना-अपना स्पष्टीकरण दिया। इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी व छह अन्य विधायकों ने सीएमओ कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सीधे आरोप लगाए थे। इगलास विधायक की शिकायत में अतरौली का सांवरियों हॉस्पिटल व अल्ट्रासाउंड सेंटर, अनूपशहर रोड का आयुष हॉस्पिटल, गोकुल जर्राह, आकांक्षा हॉस्पिटल (खैर रोड), मां अम्बे और चमेली देवी हॉस्पिटल (इगलास), चंडौस का लाइफ स्कैन सेंटर प्रमुख हैं। श्रीराम हॉस्पिटल, श्री जी हॉस्पिटल व एएमटी से संबंधित पंजीकरण व कार्रवाई की फाइलें भी मांगी। विधायक ने जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. राहुल की नियुक्ति, उनके लेवल व वरिष्ठता को लेक...