उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। जिला कृषि अधिकारी शशांक ने यश कुशवाहा खाद भंडार बौनामऊ, विपिन कृषि सेवा केंद्र, मिश्रा खाद बीज भंडार परिहार, अमरजीत खाद भंडार कलंदर खेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विपिन कृषि सेवा केंद्र एवं मिश्रा खाद बीज भंडार परिहार को वितरण रजिस्टर में कृषकों का मोबाइल नंबर अपूर्ण व ना लिखे जाने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी की गई। अमरजीत खाद भंडार कलंदर खेड़ा को उर्वरकों का रखरखाव सही ढंग से न किए जाने का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा समस्त उर्वरक विक्रेता को निर्देशित किया गया है कि कृषक को उनकी जोत एवं भूमि के अनुसार ही उर्वरक का वितरण करें। स्टॉक व वितरण रजिस्टर पूर्ण रखें तथा उर्वरकों का रखरखाव सही ढंग से रखे। व संस्तुत मात्रा के अनुसार ही उर्वरकों का वितरण करें।

हिंदी हिन्दुस्...