बगहा, जून 21 -- बेतिया। वंदे भारत ट्रेन की गति इंटरसिटी ट्रेन से भी धीमी है। वहीं इसका किराया काफी महंगा है जो आम जनों की यात्रा को सुलभ नहीं बनाता है। उक्त बातें विधान पार्षद ई. सौरभ कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि मोतिहारी से पाटलिपुत्र तक ट्रेन की रफ्तार धीमी है और किराया महंगा है, जो चिंता का विषय है। चंपारण के लोगों में इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह था, जो अब निराशा में बदल गया है। यात्रा की लागत काफी महंगी है जिसे आम आदमी नहीं उठा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...