चंदौली, मई 23 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय सेना की ओर से पाकस्तिान में की गई सफल सैन्य कार्रवाई आपरेशन सिंदूर की उपलब्धि पर गुरुवार को कमालपुर कस्बा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की अगुवाई में यह यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सम्मानित करने के लिए निकाली गई। इस शौर्य यात्रा में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता कस्बा स्थित रामलीला मैदान से इसकी शुरूआत की। बाजार से भ्रमण करते हुए हरिनारायण अग्रहरी स्वतंत्रता सेनानी के गेट पर जाकर समाप्त हुई। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र बन चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने पाकस्तिान में घुसकर आतंकियों को खत्म किया। इस दौरान व...