मुरादाबाद, फरवरी 16 -- स्योहारा सुरजन नगर रोड पर रविवार को कमालपुरी चौराहे पर भीषण जाम लग गया, वाहनों की लंबी लाइन लग गई। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह जाम खुलवाया गया तो लोगों को राहत मिली। नगर के बीच से होकर गुजर रही स्योहारा रोड की सड़क पर ट्रैफिक का बहुत अधिक दबाव रहता है। यहां से होकर दिल्ली मुरादाबाद बिजनौर देहरादून हरिद्वार आदि तमाम क्षेत्र के लिए लोग जाते हैं। इसी वजह से इस रोड पर वाहनों की भीड़ बहुत अधिक बढ़ जाती है। कमालपुरी चौराहा से टर्न लेकर वहां मुरादाबाद और दिल्ली की दिशा में जाते हैं, जिससे यहां जाम लग जाता है और पूरे दिन रुक-रुक कर जाम लगने से लोग परेशान होते हैं। रविवार की दोपहर भी यहां भीषण जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ई- रिक्शा चालकों को हड़का कर किसी तरह से जाम खुलवाया। इंसेट::: ई-रिक्शा बनते हैं ...