गंगापार, जुलाई 13 -- गांव के कुछ मित्रों के साथ परदेश कमाने गए बिरहा करपिया गांव के रहने वाले एक युवक की कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक का शव जब घर पहुंचा तो परिजनों की चीत्कार समूचे गांव में गूंजने लगी। गांव के लोग युवक के असामयिक मौत से शोक मे डूब गए। कोरांव थाना अंतर्गत बिरहा करपिया गांव का रहने वाला 23 वर्षीय फुलेंद्र सिंह चौहान पुत्र श्री भगवान बीते 16 जून को अपने कुछ मित्रों के साथ सूरत स्थित एक कंपनी में काम करने गया था। फुलेंद्र सूरत में काम भी करने लगा। 11 जुलाई सुबह जब वह कंपनी में काम करने के बाद अपने मित्र अखिलेश पुत्र कामेश्वर के साथ कमरे पर वापस आ रहा था, तभी उसका सामना कुछ गुंडों से हो गया। कहासुनी के बीच गुंडे फुलेंद्र और अखिलेश पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिए। घटना की जानकारी कंपनी इंच...