उन्नाव, नवम्बर 8 -- बिछिया। फर्रुखाबाद से आलू लोड कर आया ट्रक कमानी एक्सेल टूटने से पलट गया। इससे उसमें लोड आलू सड़क पर बिखर गए। चालक-परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। शुक्रवार देर शाम तक ट्रक नहीं हटाया जा सका। इससे जाम की स्थिति बनी रही। फर्रुखाबाद के कोल्ड स्टोर से आलू लादकर ट्रक जनपद प्रतापगढ़ में कुंडा जा रहा था। गुरुवार रात तौरा गांव के मुख्य गेट पर पहुंचा ही था कि ब्रेकर आने से चालक ने ब्रेक लगा दी। इससे कमानी एक्सल टूट गया और ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक प्रकाश चन्द्र व क्लीनर मंजय कुमार बाल-बाल बच गए। सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी तो मौके पर डायल पुलिस पहुचीं। हालांकि, 16 घन्टे बीतने के बावजूद शुक्रवार शाम तक ट्रक को किनारे नहीं कराया गया। इससे जाम जैसे हालात बने रहे। चालक के मुताबिक, ट्रक में 22 टन माल लदा था। कोतवाल ...