गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद। साइबर ठग ने सेक्टर-37 निवासी एक युवक को ऑनलाइन कारोबार में साझेदारी का झांसा देकर उससे 19 लाख रुपये ऐंठ लिए। साइबर अपराध थाना पुलिस ने सोमवार को पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-37 निवासी युवक के पास 11 अगस्त को अज्ञात शख्स ने फोन पर संपर्क कर अ‍ॅनलाइन कारोबार में साझेदारी का भरोसा दिया था। अज्ञात शख्स ने उनसे कहा था कि लूटे-ईबे पोर्टल पर बिक्री के साथ-साथ कमाई के लिए विज्ञापन का भी विकल्प रहेगा। भारी मुनाफे की बातें सुनकर वह साइबर ठग की बातों में आ गए। उन्होंने पीड़ित से हिस्सेदारी के तौर पर अपने बैंक खातों में 11 अगस्त से लेकर 15 अक्तूबर तक 19 लाख की रकम जमा करवा ली। रकम जमा करने के बाद भी उन्हें कोई मुनाफा नहीं हुआ। इस पर पीड़ित ने आरोपी से अपने रुपये मांगने शुरू किए तो आर...