फरीदाबाद, मार्च 13 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से प्रीपेड ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर मोटी कमाई का झांसा देकर करीब करीब नौ लाख 87 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेहतपुर स्थित श्याम कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिनों उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से काल आया। कॉल करने वाले ने घर बैठे अच्छी कमाई का झांसा दिया। साथ ही कहा कि मोबाइल फोन से ही घर बैठे होटल और रेस्टोरेंट आदि को रिव्यू का टास्क दिया जाएगा। पीड़ित के अनुसार वह उसकी बातों में आ गए और टास्क को पूरा करने पर हामी भर दी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कुछ टास्क को पूरा करने पर कुछ पैसे दिए। लेकिन बाद में प्रीपेड टास्क...