गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगों ने एक बार फिर त्वरित कमाई का झांसा देकर गुरुग्राम के एक व्यक्ति से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। सेक्टर-53 निवासी जय किशन जैन ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें 30 अक्तूबर से एक नवंबर 2025 के बीच अज्ञात आरोपी द्वारा गूगल रिव्यू देने के बदले में अच्छी कमाई का लालच दिया गया। ठगों ने कथित तौर पर मुदई को शुरुआती छोटे लाभ दिखाकर विश्वास में लिया और फिर बड़े निवेश के लिए प्रेरित किया। इस जाल में फंसकर, जय किशन जैन ने विभिन्न किश्तों में कुल आठ लाख 64 हजार 407 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब रकम जमा करने के बाद आरोपी से संपर्क टूट गया और पैसे वापस नहीं मिले, तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी से संबंधित) के तहत मामला दर्ज...