गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- ऑनलाइन मुनाफा दिखाकर पीड़ित को फंसाया रकम वापस मांगने पर जालसाजों ने संपर्क तोड़ा गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से पौने तीन लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर पीड़ित को जाल में फंसाया और फिर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र की पंचशील वेलिंग्टन सोसाइटी में रहने वाले रूपेश दीक्षित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनजान लोगों ने उन्हें वीआईपी हाई क्वालिटी ग्रुप टास्क नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। ग्रुप में उन्हें घर बैठे ऑनलाइन टास्क पूरे करके रुपये कमाने का प्रलोभन दिया गया।...