गढ़वा, सितम्बर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा- नगर ऊंटारी मार्ग पर रविवार की रात कमांडर-एसयूवी की टक्कर में चालक सहित 11 मजदूर घायल हो गए। घायलों में नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी बैजनाथ उरांव, भीम उरांव, कमोदा देवी, कोलुहा गांव निवासी करमू पासवान, चौबेडीह गांव निवासी चंदेश पासवान सहित अन्य शामिल हैं। उनमें बैजनाथ उरांव और चंदेश पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चंदेश पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बैजनाथ उरांव ने बताया कि रमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव में एक ही गांव की महिला सहित कई मजदूर ढलाई करने आए हुए थे। रविवार की रात ढलाई खत्म होने के बाद एक कमांडर पर 11 लोग सवार होकर घर लौट रहे थे। उसी क्रम में पाल्हे गांव स...