गढ़वा, मई 7 -- गढ़वा। भवनाथपुर थानांतर्गत कोण मंडरा गांव निवासी रामधनी उरांव का पुत्र 40 वर्षीय नरेश उरांव व उसकी पत्नी 35 वर्षीया लीलावती देवी वाहन के धक्के से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुखनदी गांव से अपने घर जा रहे थे। उसी बीच तुलसीदामर गांव के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...