गढ़वा, अक्टूबर 8 -- गढ़वा। गढ़वा-मझिआंव रोड में मझिआंव थाना अंतर्गत खजूरी गांव के समीप मंगलवार को कमांडर और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में कांडी थाना क्षेत्र के सोहगाड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय मंदीश कुमार और खरौंधा निवासी 46 वर्षीय संजय मेहता शामिल हैं। दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि दोनों एक ही मोटरसाइकिल से गढ़वा की ओर आ रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कमांडर ने चपेट में ले लिया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल भेजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...